सम्मान
उज्जैन में….14 दिसंबर 2014 को “विद्या सागर ” सम्मान से सम्मानित ***

विक्रमशिला हिंदी विद्यापीठ द्वारा मौन तीर्थ, गंगाघाट, उज्जैन में दिनॉक १२ , १३ व १४ दिसम्बर को मौनी बाबा जी का जन्मोत्सव व विद्यापीठ का १९ वां अधिवेशन मनाया गया इस अवसर पर देश भर के विभिन्न प्रान्तों से आये साहित्यकार , कवियों व कलाकारों को विद्यापीठ द्वारा भिन्न भिन्न उपाधिया प्रदान की गयी . इन उपाधियो में विद्यासागर , विद्यावाचस्पति , कवि गौरव, भाषा रत्न सम्मान साहित्य गौरव सम्मान इत्यादि उपाधियाँ व सम्मान शामिल थे |इस अवसर पर मुझे (अंजु चौधरी’अनु’) विद्ध्यावास्चापति से बाद इस साल ”विद्ध्या सागर” सम्मान से सम्मानित किया गया |*