सम्मान
उज्जैन …14 दिसंबर 2013 को डॉ सुमन भाई ”मानस भूषण ” द्वारा “विद्या वाचस्पति” (डॉ)सम्मानोपाधि ….से सम्मानित ……..
विक्रमशिला हिंदी विद्यापीठ द्वारा मौन तीर्थ, गंगाघाट, उज्जैन में दिनॉक १२ , १३ व १४ दिसम्बर को मौनी बाबा जी का जन्मोत्सव व विद्यापीठ का १८ वां अधिवेशन मनाया गया . इस अवसर पर देश भर के विभिन्न प्रान्तों से आये साहित्यकार , कवियों व कलाकारों को विद्यापीठ द्वारा भिन्न भिन्न उपाधिया प्रदान की गयी . इन उपाधियो में विद्यासागर , विद्यावाचस्पति , कवि गौरव, भाषा रत्न सम्मान साहित्य गौरव सम्मान इत्यादि उपाधिया व सम्मान शामिल है . इस अवसर पर देश के उत्तर पूर्व, पूर्व , पश्चिम से लेकर दक्षिण तक से लोग सम्मान प्राप्त करने आये हुए थे . असम, उडीसा, जम्मू कश्मीर , उत्तर प्रदेश, दिल्ली, करनाल ,फरीदाबाद , गुडगांव (हरियाणा),हैदराबाद, मुंबई, राजस्थान, पंजाब , मध्यप्रदेश, बिहार व झारखण्ड से लोगों ने समारोह में आकर इसकी शोभा बढाई |